Blog Par Traffic Kaise Badhaye ( 7 सीक्रेट हैक )

WordleX News
7 min readSep 10, 2021

--

7 सीक्रेट हैक Blog Par Traffic Kaise Badhaye यह सवाल हमेशा नए ब्लॉगर के मन में चलता रहता है और इस सवाल के बारे जानने के लिए नए ब्लॉगर Google Search में Blog Par Traffic kaise badhaye search कर कर के थक जाते फिर भी उन्हें वही पुराना घिसा पिटा जवाब मिलता है जिसे बार बार पड़ कर थक जाते है |

क्या आप अपने ब्लॉग पर Traffic लाते लाते थक गए है ? क्या आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के वो सारे कारगर तरीके उपयोग कर के थक गए है फिर भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है ? क्या आप उन 7 सीक्रेट हैक को जानना चाहते जो सभी ब्लॉगर उपयोग करते है लेकिन आपको नहीं बताते |

अगर आपके Blog या Website पर ट्रैफिक नहीं आती है तो आप बिल्कुल चिंता न करे क्युकी आज आप बिल्कुल सही लेख पर आये हुए है और इस लेख में मैं आपको Hindi Blog Par Traffic lane ke के वो सारे सीक्रेट आपको बताने वाला हु जिससे आपके ब्लॉग पर इतनी ट्रैफिक इतनी ट्रैफिक आएगी की आप सम्भाल नहीं पाओगे |

तो देर किस बात की चलिए जानते जानते …..

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

अगर आप एक Blogger है या ब्लॉगिंग की शुरुआत करने की सोच रहे है और आपके दिमाक मेंयह सवाल Blog Par Traffic Kaise Badhaye हमेशा घूम रहा है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है क्युकी इस लेख में मैं आपको वो सभी तरीके और सीक्रेट हैक बताने वाला हु जिसका उपयोग करके आप अपने Blog Par Traffic Increase कर सकते है

वैसे तो Blog Par Traffic Badhane के बहुत सारे तरीके और फैक्टर्स है लेकिन उन सभी तरीके और फैक्टर्स को एक लेख में कवर कर पाना बहुत ही मुश्किल है इसलिए में आपको वही तरीके और सीक्रेट हैक बताने वाला हु जो Blog Par Traffic Badhane के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है |

आपने गूगल पर How to in Increase blog Traffic , Blog Traffic kaise laye और Blog Par Traffic Kaise Badhaye जैसे बहुत लेख पढ़े होंगे और आपने नोटिस किये होंगे की सब में वही तरीके बताये जाते है लेकिन इस लेख में मैं आपको उन तरीको के साथ साथ उनकी कुछ advance तरीको के बारे में भी बताने वाला हु |

तो देर किस बार की चलिए शुरू करते है ……

User Friendly Design

User Friendly Design, Blog Par Traffic Kaise Badhaye में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्युकी आपको पता होंना चाहिए की इस दुनिया में 90% लोग हमेशा सबसे ज्यादा खुबसूरत और हेल्पफुल चीजो को ज्यादा पसंद करते है | इसलिए आप हमेशा प्रयास करे की अपने ब्लॉग को खूबसूरती के साथ साथ User Responsive बनाये ताकि आपके user को ब्लॉग पर visit करने और पढने में कोई परेशानी ना हो |

वही अगर आपका ब्लॉग खुबसूरत और user responsive नहीं होगा तो लोग आपके ब्लॉग पर सिर्फ एक बार आएंगे फिर दुबारा उस ब्लॉग पर कभी नहीं आयेंगे जिससे आपके website की bounce rate बढ़ जाएगी जिससे गूगल को पता चल जाता है की आपके वेबसाइट पर quality content नहीं है और google आपके ब्लॉग को search ranking में नीचे कर देगा |

Blog ko user friendly kaise banaye

  • Blog को एक user friendly design दे |
  • ब्लॉग में ज्यादा light वाला color न रखे |
  • Blog को Simple और Responsive रखे |
  • ब्लॉग पर broken link या unwanted link न रखे
  • ब्लॉग पर जरुरत से ज्यादा ads न रखे |
  • ब्लॉग के सभी पोस्ट को cotegory wise रखे |
  • ब्लॉग की loading speed fast रखे |

High Quality Content

High Quality Content भी Blog Par Traffic Kaise Badhaye में बहुत मदद करती है क्यों जब आपके ब्लॉग पर High Quality Content रहेगा तो यूजर आपके लेख को पढने में भी interest लेंगे और आपके ब्लॉग पर टाइम स्पेंड करेंगे जिससे गूगल को symbol मिल जाता है की जरुर आपके ब्लॉग पर high quality content है तभी तो यूजर आपके साईट पर ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहा है और गूगल आपके ब्लॉग को google search ranking में आपको टॉप पर कर देता है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगती है

High Quality Content Kaise likhe

  • Blog का Title user atractive लिखे|
  • ब्लॉग लिखते समय content structure का पूर्ण ध्यान रखे |
  • ब्लॉग में internal link जरुर add करे |
  • ब्लॉग लिखते समय छोटे छोटे paragraph का यूज़ करे |
  • ब्लॉग लिखते समय 3- 4 focus keyword का जरुर यूज़ करे |
  • ब्लॉग पोस्ट में सिर्फ जरुरी चीजे ही लिखे बोरिंग चीजे ना लिखे |
  • ब्लॉग पोस्ट हमेशा 600 word उपर ही लिखे

Proper keyword research

अगर आप Blog Par Traffic Kaise Badhaye जैसे सवालों के जवाब ढूढ़ रहे है तो एक Proper keyword research करके अपने ब्लॉग पोस्ट में keyword का use करते है तो आपके ब्लॉग पररा traffic आने के ज्यादा चांसेस रहते है, proper keyword research से आपका यह फायदा है की आपको High search valume keyword और Low deficulty keyword मिल जाती है

और अगर आप इन keyword का यूज़ अपने blog post में करते है उस keyword से रिलेटेड एक भी आर्टिकल गूगल पर ना होने के कारण गूगल आपके पोस्ट को हमेशा top पर रखता है |जिससे आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ जाती है |

Porper keyword research kaise kare

  • Proper keyword research करने के लिए Ahrefs, semrush ubersuggest आदि tools का यूज़ करे |
  • Google trends tools में उस keyword की analytics देखे |
  • उस keyword को गूगल में search करके उस keyword से रिलेटेड keyword को fined करे
  • हमेशा High search valume और Low deficulty keyword पर ही आर्टिकल लिखे |
  • ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा longtail keyword का यूज़ करे |
  • keyword research करने के लिए ubersuggest, Keyword Surfer जैसे chrome extention का उपयोग करे |

Proper Content Structure

अगर आप अपने ब्लॉग में proper content structure उपयोग करते है तो आपके ब्लॉग का Google Search Engine में rank करने के ज्यादा चांसेस बढ़ जाते है क्युकी जब आप ब्लॉग पोस्ट में proper content structure का उपयोग करते है तो गूगल को आपके ब्लॉग पोस्ट को features snippet में show करने में मदद मिलती है जिससे आपके साईट पर ट्रैफिक ( Blog Par Traffic Kaise Badhaye ) ज्यादा आपने लगती है इसलिए आप अपने पोस्ट को लिखते समय proper content structure का उपयोग जरुर करे |

Proper Content Structure ka use kaise kare

  • ब्लॉग पोस्ट में सभी Heading Tag ( H1, H2, H3, H4, H4, H6) proper उपयोग करे |
  • ब्लॉग पोस्ट में जरुरी इमेज का उपयोग करे |
  • ब्लॉग पोस्ट को छोटे छोटे paragraph में लिखे |
  • जरुरी जगह पर list और table का उपयोग करे |

Use Schema Markup

Schema Markup Google की एक ऐसी features है जिसक यूज़ करके आप visiter को अपनी तरफ attract कर सकते है, अगर आप schema markup का उपयोग अपने ब्लॉग में करते है tab आपका ब्लॉग Google Search Result में कुछ advance features snippet के साथ show होता है जो visiter को अट्रैक्ट करने में पूर्ण भूमिका निभाता है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ जाती है

और साथ ही ज्यादा क्लिक होने पर आपके ब्लाक का CTR increase बढता है जो आपके ब्लॉग को गूगल में rank कराने में मदद करती है | वैसे तो गूगल के 200 से ज्यादा schema markup type होते है लेकिन नीचे मैं आपको कुछ खास schema markup की list दे रहा हु जिसका यूज़ अपने ब्लॉग में जरुर करे |

11 Best Schema Markup Type Right Now

  • Organizatin Schema Markup
  • Person Schema Markup
  • Local Business Schema Markup
  • Product & Offer Schema Markup
  • Breadcrumbs Schema Markup
  • Article Schema Markup
  • Video Schema Markup
  • Event Schema Markup
  • Recipe Schema Markup
  • FAQ Schema Markup
  • How to Schema Markup
  • Rating Schema Markup

Create High Quality Backlink

Google Seach Engine में किसी भी ब्लॉग को टॉप पर rank कराने में High Quality Backlink की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्युकी High Quality Backlink आपके domain Athurity को Increase करता है, और इसके साथ — साथ google को कई जगहों से symbol भी मिलता रहता है जिससे google आपके ब्लॉग को जल्दी जल्दी crowl करता रहता है |

आपको पता होना चाहिए की google आपके domain athurity को कैसे count करता है ? गूगल आपके blog की SEO Profile और आपने जिस — जिस website से backlink लिया है उस वेबसाइट की SEO profile की analysis करके आपके ब्लॉग की domain athurity को तय करती है

आज भी Google किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Engine में rank कराने में सबसे ज्यादा domain athurity की उपयोग करती है |

High Quality Backlink kaise banaye

  • Backlink उसी वेबसाइट से बनाये जिसकी domain athurity ज्यादा हो |
  • जिस वेबसाइट की Spam Score 10% से ज्यादा हो उस वेबसाइट से backlink ना बनाये |
  • Do Follow backlink के साथ — साथ No Follow backlink भी बनाये |
  • दुसरे ब्लॉग पर comment के द्वारा backlink बनाये |
  • Guest Post के द्वारा backlink बनाये |
  • Forum और Community के द्वारा backlink बनाये |
  • QnA वेबसाइट से backlink बनाये |

Social Media Marketing

Social Media Marketing एक ऐसा plateform है जहा पर हम रोज हजारो content पोस्ट और शेयर करते रहते है और यह Blog par traffic kaise badhaye में आपकी बहुत मदद कर सकता है क्युकी social media marketing में इतनी ताकत होती है की आप किसी भी brand को कुछ टाइम में femus कर सकते है |

इसलिए आप google organic traffic के साथ साथ Social Media Marketing से भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये जिससे आपके ब्लॉग की traffic increase होगी और आपके income बढ़ जायगी |

Social Media Marketing kaise kare

  • ब्लॉग पोस्ट को social media जैसे — fecebook, twitter, pinterest आदि पर शेयर करे |
  • ब्लॉग की branding image social media पर शेयर करे |
  • ब्लॉग की छोटी छोटी video बनाकर social media और YouTube पर शेयर करे |
  • ब्लॉग को bookmarking साईट पर शेयर करे |
  • fecebook पर अपने blog name से fecebook page बनाये |
  • Social boosting का उपयोग करे |

अगर आपके मन में Blog Par Traffic Kaise Badhaye, social media marketing और High Quality Content Kaise likhe आदि से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Originally published at https://htlmadras.com on September 10, 2021.

--

--